यूरो क्षेत्र : ग्रीस के ऋण मुद्दे पर समझौता संपन्न
2015-07-13 18:29:43 cri
17 घंटों तक वार्ता के बाद यूरो क्षेत्र के शिखर सम्मेलन में ग्रीस के ऋण मामले पर आखिरी समझौता संपन्न हुआ। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने 13 जुलाई की सुबह यह जानकारी दी।
टस्क ने कहा कि नेताओं ने इसपर सहमती बनायी कि यूरोप की स्थिरता व्यवस्था से संबंधित वार्ता फिर से शुरू की जाएगी। यानी ग्रीस के प्रति समर्थन जारी रहेगा।
यूरो समूह के अध्यक्ष जेरोएन जिसेलब्लोएम ने कहा कि विभिन्न पक्षों ने वित्त मुद्दों का समाधान निकालकर ग्रीस सरकार के क्रेडिट पर विचार-विमर्श किया। यूरो समूह जल्द ही संक्रमणकालीन वित्तीय समर्थन पर चर्चा करेगा।
ग्रीस समेत कई देशों के सांसदों को 14 या 15 जुलाई से पहले इस नव संपन्न समझौते को पारित करना चाहिये, ताकि संबंधित वार्ता फिर से शुरू की जा सके। (लिली)