चीन और "एक बेल्ट एक रोड" योजना में शामिल होने वाले देशों के बीच आयात-निर्यात व्यापार पहली छमाही में चीनी विदेश व्यापार का नया हाइलाइट बना।
चीनी सीमा शुल्क ब्यूरो ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है कि पहली छमाही में चीन और "एक बेल्ट एक रोड" (सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट और 21वीं शताब्दी समुद्री सिल्क रोड) योजना में शामिल होने वाले देशों के बीच आयात-निर्यात की कुल राशि लगभग 30 खरब चीनी युआन तक जा पहुंची, जो इस अवधि में चीन में विदेश व्यापार की कुल राशि का चौथाई है।
इस अवधि में चीन में निर्यात की समग्र स्थिति की तुलना में चीन से "एक बेल्ट एक रोड" योजना में शामिल होने वाले देशों के लिये निर्यात की स्थिति और अच्छी है। पहली छमाही में चीन में निर्यात की कुल राशि 65.7 खरब चीनी युआन रही, जिसमें पहली अवधि से 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। जबकि बांग्लादेश, पाकिस्तान, इजराइल, सऊदी अरब और मिस्र समेत "एक बेल्ट एक रोड" योजना में शामिल होने वाले देशों के लिये चीन में निर्यात की कुल राशि पहली अवधि की तुलना में 20 से अधिक प्रतिशत क्रमशः बढ़ चुकी है।
(हैया)