चीन के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय सृजन और विकास रणनीति अनुसंधान केंद्र के स्थाई उपाध्यक्ष वू च्यानमिंग ने 12 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि चीन में सक्रिय और खुली आर्थिक विदेश नीति अपनाई जा रही है। जिससे विदेशों में चीनी उद्यमों के प्रवेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए मौका मिलेगा।
वर्ष 2015 चीन और भूमंडलीकरण गोल मेज सम्मेलन में वू च्यानमिंग ने यह बात कही। उनके विचार में चीन ने"एक पट्टी एक मार्ग"वाली रणनीतिक अवधारणा पेश की और इसके कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने में सक्रिय है। इसके साथ ही चीन ने एआईआईबी और रेशम कोष की स्थापना की और अंतरराष्ट्रीय सहयोग व्यवस्था में सक्रिय रूप से भाग लिया। जाहिर है कि चीन सरकार अधिक सक्रिय और खुली आर्थिक विदेशी नीति अपना रहा है।
बताया जाता है कि जनवरी 2015 से मई तक चीनी निवेशकों ने विश्व के 146 देशों और क्षेत्रों के 3426 कारोबारों में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश किया। कुल 45 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की गैर-बैंकिंग राशि का निवेश किया गया। जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 47.4 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष मई तक चीन ने विदेशों में कुल 7 खरब 26 अरब 70 करोड़ डॉलर का निवेश किया।
(श्याओ थांग)