ग्रामीण पर्यटन गरीबी उन्मूलन का अहम माध्यम
2015-07-13 11:08:29 cri
चीन वर्ष 2015 से 2020 तक पर्यटन के विकास के जरिए 1 करोड़ 20 लाख गरीब लोगों को गरीबी से निकालेगा। चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो और राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन कार्यालय ने हाल में इसकी घोषणा की।
चीन में आर्थिक विकास और लोगों की आय में वृद्धि होने के चलते खपत ढांचे में परिवर्तन आया है और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग का तेज विकास हो रहा है। ग्रामीण पर्यटन गरीबी उन्मूलन का एक अहम माध्यम बन गया। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2010 से 2014 तक 1 करोड़ से अधिक लोग ग्रामीण पर्यटन से गरीबी से निकले हैं।
(ललिता)