आईएस के खिलाफ विशेष समिति का गठन हो
2015-07-11 18:01:53 cri
उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव ने 10 जुलाई को आईएस के खिलाफ विशेष समिति का गठन करने की अपील की।
उन्होंने रूस के ऊफ़ा में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के 15वें शिखर सम्मेलन में यह अपील की। उन्होंने कहा कि आईएस के गठन का मूल कारण अब तक पता नहीं चल सका है। संयुक्त राष्ट्र को विशेष समिति गठित करनी चाहिए, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से आईएस से निपटा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इसलाम धर्म आतंकवाद का प्रतीक नहीं है। इस पर संयुक्त राष्ट्र पारंपरिक इस्लाम धर्म का समर्थन करने के साथ-साथ धार्मिक अतिवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अफगानिस्तान की खराब स्थिति पड़ोसी देशों पर बुरा असर डालती है।
(मीरा)