चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 10 जुलाई को रूस के उफ़ा में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने बताया कि चीन पाकिस्तान के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है। चीन पाकिस्तान के साथ समान प्रयास करके चीन-पाक साझी नियति के समुदाय के अर्थ को परिपूर्ण बनाएगा और चीन व पड़ोसी देशों के संबंधों के विकास के लिए मार्डल भूमिका अदा करेगा।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के शांगहाई सहयोग संगठन में भाग लेने का स्वागत करता है। चीन पाकिस्तान के साथ शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में घनिष्ट सहयोग बरकरार रखने को तैयार है। चीन पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान में जल्द ही जातीय सुलह और देश की शांति के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करेगा।
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ संबंधों को बड़ा मूल्यवान समझता है। पाकिस्तान शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे में चीन के साथ घनिष्ट सहयोग व समन्वय करेगा।
(श्याओयांग)