Web  hindi.cri.cn
    शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन उफ़ा में
    2015-07-10 17:04:42 cri

    शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 15वीं बैठक 10 जुलाई को रूस के उफ़ा में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और अन्य सदस्य देशों के राजाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।

    वर्तमान बैठक की मुख्य थीम है भविष्य के विकास के लिए योजना बनानी है और संगठन के विकास के अहम मुद्दों और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रुख का समन्वय करना है। मेजबान देश रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बैठक की अध्यक्षता की।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण भाषण देंगे। वे अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ उफ़ा घोषणा पत्र और 2025 तक शांगहाई सहयोग संगठन की विकास रणनीति पर हस्ताक्षर करेंगे।

    गौरतलब है कि शांगहाई सहयोग संगठन की स्थापना 15 जून 2001 को शांगहाई में हुई। चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकस्तान और उजबेकिस्तान उसके सदस्य देश हैं। मंगोलिया, पाकिस्तान, ईरान, भारत व अफगानिस्तान पांच पर्यवेक्षक हैं।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040