चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 10 जुलाई को रूस के उफ़ा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले साल हमने वार्ता की और नये दौर में चीन-अफगानिस्तान संबंधों के लिए कार्यक्रम बनाया। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग निरंतर आगे विकसित हो रहा है। इस साल चीन-अफगानिस्तान राजनयिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है और चीन-अफगान मैत्रीपूर्ण सहयोग वर्ष भी है। चीन अफगानिस्तान के साथ आपसी समझ व मैत्री मजबूत करेगा और द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर उपलब्धियां हासिल करने के लिए आगे प्रयास जारी रखेगा।
गनी ने कहा कि अफगान चीन का परम्परागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश है। अफगान सरकार चीन सरकार द्वारा अफगानिस्तान की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता, प्रादेशिक अखंडता के समर्थन की प्रशंसा करती है। अफगानिस्तान चीन के साथ उभय प्रयास करके क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने को तैयार है।
(श्याओयांग)