ब्रिक्स देशों के नेताओं और ब्रिक्स व्यापार परिषद के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता 9 जुलाई को रूस के ऊफा में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, ब्राजिली राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने इसमें हिस्सा लिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान विश्व आर्थिक स्थिति में ब्रिक्स देशों के सामने नई चुनौतियां मौजूद हैं। ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास की बड़ी निहित शक्ति है और सहयोग की विशाल संभावना है। आशा है कि ब्रिक्स व्यापार परिषद देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और चुनौतियों का मुकाबला करने में योगदान करेगा, ताकि सदस्य देशों का आर्थिक विकास नए स्तर पर पहुंच सके।
अन्य नेताओं ने कहा कि ब्रिक्स देश अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक क्षेत्र में अहम शक्ति हैं। वर्तमान आर्थिक स्थिति में ब्रिक्स देशों को सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता है।
(ललिता)