चीनी लोकोमोटिव कंपनी ने किया 28 करोड़ युआन का करार
2015-07-09 09:55:02 cri
चीन की हाई-स्पीड रेल निर्माता कंपनी सीआरआरसी के अधीन तालियन लोकोमोटिव कंपनी और चीन तकनीक आयात-निर्यात कंपनी (सीएनटीआईसी) ने मिलकर उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रीय रेलवे कंपनी के साथ लोकोमोटिव के निर्यात पर 28 करोड़ युआन का करार किया।
तालियन लोकोमोटिव कंपनी द्वारा तैयार लोकोमोटिव शून्य से कम 30 डिग्री के मौसम में सूचारू रूप से कार्य कर सकते हैं।
सबसे पहले निर्यातित 11 लोकोमोटिव की उच्च गुणवत्ता व दक्षता से चीनी लोकोमोटिव को उज़्बेकिस्तान में भरपूर प्रशंसा एवं नया समझौता हुआ। (लिली)