Web  hindi.cri.cn
    शेयर बाजार की स्थिरता के लिए कदम उठाया चीन ने
    2015-07-08 18:36:46 cri

    हाल में चीन के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग (सीएसआरसी) ने 8 जुलाई को शेयर बाजार स्थिर बनाने के लिए उदार खबरें जारी कीं।

    सीएसआरसी के प्रवक्ता तंग क ने कहा कि अब शेयर बाजार में दहशत का माहौल है। सामान्य व्यापार बहाल करने के लिए चीनी प्रतिभूति वित्त कंपनी स्मॉल-कैप शेयरों की खरीददारी बढ़ाएगी, ताकि बाजार में तरलता का तनाव दूर हो सके।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040