मॉरीशस और पश्चिमी चीन के छंग तु के बीच नियमित रूप से सीधी उड़ान सेवा 7 जुलाई को शुरू हुई। मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री तुवार प्रथम उड़ान से छंग तु पहुंचे और सीधी वायु सेवा शुरू होने के समारोह में भाग लिया।
यह उड़ान सेवा मॉरीशस एयर कंपनी की तरफ़ से प्रस्तुत की जाती है और एक सप्ताह में एक बार होती है। उड़ान का समय 9 घंटे का है। यह एयर लाइन छंग तु औऱ अफ्रीका के बीच पहली नियमित अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन है, जो पश्चिमी चीन और अफ्रीका के बीच व्यापार और पर्यटन सहयोग बढ़ाने के लिए बड़ा महत्व रखती है।
एयरलाइन सेवा शुरु करने के समारोह पर मॉरीशस के उपप्रधान मंत्री तुवार ने कहाकि मुझे आशा है कि प्रत्यक्ष उड़ान सेवा से अधिकाधिक छंग तु के लोग मॉरीशस की यात्रा करेंगे। सीधी उड़ान दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक सहयोग भी बढ़ाएगी और मॉरीशस पश्चिमी चीन के लोगों के लिए अफ्रीका जाने वाला द्वार बनेगा।
इससे पहले मॉरीशस एय़र कंपनी ने पेइचिंग ,शांगहाई और हांग कांग जाने वाली सीधी एयरलाइन खोली है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|