यूरोपीय संघ के नेताओं ने 7 जुलाई की रात आपात शिखर बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा कि ग्रीस को किसी भी हालत में 9 जुलाई से पहले कर्जदाताओं को संपूर्ण और ठोस सुधार समेत राहत योजना पेश करनी चाहिए। यूरो जोन के नेता 12 जुलाई को फिर शिखर बैठक कर ग्रीस ऋण संकट के समाधान की योजना पर विचार करेंगे, 12 जुलाई को ग्रीस राहत समझौता संपन्न करने की अंतिम समय सीमा है।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने प्रेस वार्ता में कहा कि वार्ता के सभी पक्षों को ग्रीस ऋण संकट के लिये जिम्मेदारी लेना चाहिए। गंभीर स्थिति है कि महज पांच दिनों के अंदर विभिन्न पक्षों को अंतिम समझौता सम्पन्न करना होगा। अगर समझौता संपन्न नहीं हुआ, तो ग्रीस दिवालिया हो जाएगा, ग्रीस बैंकिंग व्यवस्था ध्वस्त होगी औऱ ग्रीस के लोग दुख भोगेंगे, भू राजनीतिक दृष्टि से जिसका पूरे यूरोप पर असर पड़ेगा।
यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष जुनकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे ग्रीस का यूरो जोन से हटने का जबरदस्त विरोध करते हैं। लेकिन अगर ग्रीस ईयू की मांग के अनुसार नहीं चलेगा, तो ग्रीस की यूरो जोन से हटने की आशंका होगी।