"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय क्षेत्रों में निवेश चीन के कुल विदेशी निवेश का 20 प्रतिशत बना
2015-07-08 11:02:30 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तानयांग ने 7 जुलाई को आंकड़े बताते हुए कहा कि इस वर्ष मई के अंत तक चीन ने"एक पट्टी एक मार्ग"के 64 तटीय देशों और क्षेत्रों में 1 खरब 61 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जो चीन के कुल विदेशी निवेश का 20 प्रतिशत बन गया है।
"एक पट्टी एक मार्ग"तटीय देश और क्षेत्रीय चीनी उद्यमों के पूंजी निवेश का प्रमुख क्षेत्र बन गया है।
इसी दिन जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष जनवरी से मई तक चीनी उद्यमों ने"एक पट्टी एक मार्ग"के 48 तटीय देशों और क्षेत्रों में 4 अरब 86 करोड़ डॉलर की प्रत्यक्ष पूंजी का निवेश किया, जो 3.7 प्रतिशत बढ़ा। पूंजी निवेश स्वीकार करने वालों देशों में सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस और रूस जैसे देश शामिल हैं।
(श्याओ थांग)