एआईआईबी के अगला गवर्नर तय किया चीन ने
2015-07-06 18:34:33 cri
एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक(एआईआईबी) द्वारा 29 जून को पेइचिंग में आयोजित चयन प्रक्रिया के मुताबिक, चीन सरकार ने औपचारिक तौर पर किन लीछ्वू को एआईआईबी के अगले गवर्नर के तौर पर पेश किया।
बताया जाता है कि किन लीछ्वू वर्तमान में एआईआईबी के बहुपक्षीय अंतरिम सचिवालय में महासचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं। इससे पहले वे चीनी उप वित्त मंत्री, एशियाई विकास बैंक के उप गवर्नर और चीन अंतर्राष्ट्रीय पूंजी निगम लिमिटेड के निदेशक के रूप में आर्थिक व प्रशासनिक कार्य देखते रहे हैं।
अंजली