चीन ने अस्थाई रूप से स्टॉक बाजार में प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ को स्थगित करने का फैसला किया और बाजार निगरानी को मजबूत करेगा।
चीनी स्टॉक निगरानी आयोग के प्रवक्ता तंग ख ने 5 जुलाई को हाल ही में बाजार के कुछ मुख्य सवालों के बारे में जवाब देते हुए कहा कि 28 कंपनियों का आईपीओ अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया है और निकट भविष्य में कोई आईपीओ नहीं होगा। अगले दौर में कंपनियों के आईपीओ के मंजूरी कार्य बंद नहीं होंगे, लेकिन नये आईपीओ की संख्या और आईपीओ की धनराशि घटायी जाएगी।
शेयर फ्यूचर्स बाजार पर जबरदस्त उतार-चढ़ाव की चर्चा में तंग ख ने कहा कि चीन फाइनेंसियल फुटुरेस एक्सचेंज (CFFEX) ने संबंधित नियमों के मुताबिक कुछ अकाउंटों के प्रति कारोबारी सीमित करने का कदम उठाया है।
तंग ख ने बताया कि चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग (CSRC) बाजार में हो रही गड़बड़ी की जांच करेगा तथा सजा भी देगा। इसके अलावा यह आयोग स्टॉक बाजार से जुड़े अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्यवाई भी करेगा।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|