ब्रिक्स देशों की दीर्घकालिक विकास रणनीति तैयार
2015-07-03 09:30:54 cri
रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने 2 जुलाई को कहा कि ब्रिक्स देशों की दीर्घकालिक विकास रणनीति बुनियादी रूप से तैयार हो चुकी है।
उन्होंने ब्रिक्स देश युवा फोरम में कहा कि वर्तमान में ब्रिक्स देशों की वित्तीय संस्थान यानी विकास बैंक और विदेशी मुद्रा भंडार की तैयारी शुरू हो चुकी है, ब्रिक्स देशों की दीर्घकालिक विकास रणनीति बुनियादी रूप से तैयार हुई। इस साल रूस ब्रिक्स देशों का अध्यक्ष देश है। रूस ने ब्रिक्स देशों के विकास के लिए महा-योजना पेश की, जिसे अन्य सदस्य देशों का समर्थन भी प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ब्रिक्स देशों का समान रुख स्थिरता की भूमिका निभाता है। 8 से 9 जुलाई तक रूस के ऊफ़ा में आयोजित होने वाले ब्रिक्स देश शिखर सम्मेलन से ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एक अहम शक्ति बनेंगे।
(दिनेश)