तिब्बत में नागरिक उड्डयन सेवा शुरू होने के 50 सालों में लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोगों ने इस एयरलाइंस में यात्रा की, जिससे तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास को एक अहम प्रेरक शक्ति प्राप्त हुई।
बताया जाता है कि इन 50 वर्षों में तिब्बत नागरिक विमानन की 2 लाख से अधिक उड़ानें सुरक्षित रूप से भरीं और उतरीं, इसके अलावा 3 लाख 29 हज़ार उड़ाने माल ढोने में किया गया। वर्ष 2011 के बाद तिब्बत नागरिक विमानन की उड़ानों की संख्या में हर साल 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वर्ष 2014 में 31 लाख 51 हज़ार लोगों ने तिब्बत नागरिक विमानन की उड़ानों से यात्रा कीं।
केंद्रीय सरकार की बड़े समर्थन में और 50 सालों के विकास के बाद अब तिब्बत नागरिक विमानन की उड़ान सेवा 58 तक पहुंच गई, जो कि तिब्बत और पेइचिंग, शांगहाई, छेंगदू और क्वांगचो समेत 38 शहरों से जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में तिब्बत में दुनिया में पहली पठार में आधारित एयरलाइन्स कम्पनी यानी तिब्बत एयरलाइन्स कम्पनी स्थापित हुई।
(दिनेश)