एआईआईबी के साथ सहयोग करने के लिये तैयार है अंतर्राष्ट्रीय समुदाय
2015-07-01 09:35:53 cri
29 जून को एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक(एआईआईबी) ने पेइचिंग में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने एआईआईबी के साथ सहयोग करने की उम्मीद जताई।
मंदारिन कैपिटल पार्टनर्स के सहयोगी अल्बर्टो फोर्छीली ने कहा कि एआईआईबी ने 50 से अधिक देशों को एक साथ इकट्ठा किया, यह आसान नहीं है। इसमें चीन की बड़ी शक्ति दिखायी जाती है। साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की है कि तीन या चार सालों में एआईआईबी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
दक्षिण कोरियाई समाचार पत्र चौगान दैनिक के मुताबिक, एआईआईबी की स्थापना के बाद सिविल इंजीनियरिंग, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली, पानी सीवेज आदि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में ज्यादा निवेश डालने का आशंका होगा और दक्षिण कोरिया इसमें बड़ा लाभ मिलेगा।
साथ ही भारतीय मीडिया भी यह मानता है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक आदि संस्थानों से अलग होकर एआईआईबी की ऋण देना राजनीतिक कारकों से प्रभावित होने की संभावना नहीं होगी।
अंजली