Web  hindi.cri.cn
    चीन-यूरोप औद्योगिक और वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन में ली खछ्यांग का भाषण
    2015-06-30 11:00:03 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 29 जून को दोपहर बाद ब्रसेल्स में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लाड जंकर के साथ चीन-यूरोप औद्योगिक और वाणिज्यिक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की और भाषण दिया।

    ली खछ्यांग ने कहा कि भूमंडलीय आर्थिक बदलाव और गिरावट आने वाले दबाव के मुकाबले में विश्व में दो अहम आर्थिक समुदायों के रूप में चीन और यूरोप को जिम्मेदारी निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय उत्पादन क्षमता के क्षेत्र में सहयोग आगे बढ़ाना चाहिए।

    पहला, चीन यूरोप की रणनीतिक निवेश योजना में भाग लेने को तैयार है, ताकि बुनियादी संस्थापन निर्माण में प्रगति हासिल हो सके। इसके साथ ही चीन यूरोपीय संघ द्वारा हाल में बनाई गई 3 खरब 15 अरब यूरो वाली यूरोप निवेश योजना में भाग लेगा।

    दूसरा, चीन और यूरोप उपकरण-निर्माण को प्रधानता देकर त्रिपक्षीय सहयोग पर तरक्की हासिल कर सकेंगे।

    तीसरा, औद्योगिक निवेश की मांग पर ध्यान देते हुए बैंकिंग सहयोग में प्रगति हासिल करेंगे।

    चौथा, व्यापारिक निवेश मुक्ति के स्तर में प्रगति हासिल होगी।

    ली खछ्यांग ने जोर देते हुए कहा कि चीन और यूरोप को उच्च स्तरीय मानविकी आदान प्रदान और वार्ता व्यवस्था के नेतृत्व वाली भूमिका निभाते हुए चीन-यूरोप संबंधों के और सुनहरे भविष्य का निर्माण करना चाहिए।

    ज्यां क्लाड जंकर ने कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संकट को दूर करने और वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले के लिए यूरोप और चीन के बीच अधिक शक्तिशाली, आपसी लाभ वाले सहयोग और साझेदार संबंध की आवश्यकता है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040