Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन और भारत ने नेपाल के पुनर्निर्माण व आर्थिक गलियारे पर सहमति प्राप्त की
2015-06-26 10:42:55 cri
चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 25 जून को काठमांडू में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट करने के बाद दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि चीन भारत और नेपाल के साथ समन्वय करते हुए नेपाल के पुनर्निर्माण में तीनों पक्षों का सहयोग चाहता है।

वांग ई ने कहा कि नेपाल के पास केवल चीन व भारत दो बड़े पड़ोसी देश हैं। भारत सरकार ने नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद जल्द ही बचाव व राहत कार्य किया। साथ ही नेपाल के पुनर्निर्माण में एक अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया। चीन इसकी प्रशंसा करता है। उधर चीन ने भी नेपाल में बचाव दल व राहत सामग्री भेजे थे। साथ ही भूकंप के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण में भाग लेने की घोषणा भी की। बचाव कार्य या पुनर्निर्माण में चीन और भारत को अच्छी तरह से आदान-प्रदान और समन्वय व सहयोग मजबूत करना चाहिये।

वांग ई ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान चीनी नेता ने यह सुझाव पेश किया कि चीन और भारत एक साथ नेपाल के पुनर्निर्माण में सहायता देंगे, और चीन-नेपाल-भारत आर्थिक गलियारे की स्थापना करेंगे। मोदी ने इसका सकारात्मक जवाब दिया, और आर्थिक गलियारे की स्थापना के प्रति संयुक्त अध्ययन दल की स्थापना करने का सुझाव भी दिया।

चंद्रिमा

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040