वांग ई ने कहा कि नेपाल के पास केवल चीन व भारत दो बड़े पड़ोसी देश हैं। भारत सरकार ने नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद जल्द ही बचाव व राहत कार्य किया। साथ ही नेपाल के पुनर्निर्माण में एक अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया। चीन इसकी प्रशंसा करता है। उधर चीन ने भी नेपाल में बचाव दल व राहत सामग्री भेजे थे। साथ ही भूकंप के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण में भाग लेने की घोषणा भी की। बचाव कार्य या पुनर्निर्माण में चीन और भारत को अच्छी तरह से आदान-प्रदान और समन्वय व सहयोग मजबूत करना चाहिये।
वांग ई ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान चीनी नेता ने यह सुझाव पेश किया कि चीन और भारत एक साथ नेपाल के पुनर्निर्माण में सहायता देंगे, और चीन-नेपाल-भारत आर्थिक गलियारे की स्थापना करेंगे। मोदी ने इसका सकारात्मक जवाब दिया, और आर्थिक गलियारे की स्थापना के प्रति संयुक्त अध्ययन दल की स्थापना करने का सुझाव भी दिया।
चंद्रिमा