चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी और सामाजिक विज्ञान शास्त्र प्रकाशन गृह ने 24 जून को पेइचिंग में 2015 में चीन में नयी मीडिया का विकास रिपोर्ट शीर्षक ब्लू प्रिंट जारी किया। इस पत्र के अनुसार अब चीन में नयी मीडिया का तेज़ विकास हो रहा है। माइक्रो प्रसार धीरे धीरे प्रमुख प्रसार का तरीका बन चुका है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि करीब 60 प्रतिशत का नकली समाचार माइक्रो ब्लॉग से होते हैं। हर मंगलवार को हफ्ते में वीचेट के जरिए सबसे ज्यादा अफवाह फैलती है।
गौरतलब है कि 2014 के अंत तक चीन में नेटीजनों की संख्या 64.9 करोड़ तक पहुंची है और मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 55.7 करोड़ पहुंची। चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के उपप्रधान ली फेईलिन ने कहा कि तकनीक विकास और सरकार की प्रेरणा से नयी मीडिया अब तेज़ी गति से समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक फैल रही है।
(श्याओयांग)