चीनी जलवायु परिवर्तन विशेष प्रतिनिधि च्ये चनह्वा ने 23 जून को वाशिंगटन में कहा कि चीन और अमेरिका शेल गैस, नाभिकीय ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा, कार्बन अवशोषण और उसके इस्तेमाल तथा हरित व्यापार क्षेत्रों में सहयोग बढाएंगे।
च्ये चनह्वा ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 7वीं चीन-अमेरिका रणनीतिक और आर्थिक वार्ता के जलवायु परिवर्तन से जुड़े सम्मेलन की संबंधित स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने 8 क्षेत्रों में 30 से अधिक सहयोग कार्यक्रम बनाये हैं, जिसमें सकारात्मक प्रगति भी मिली है।
च्ये चनह्वा ने कहा कि चीन और अमेरिका कम कार्बन शहर और स्मार्ट सिटी क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेंगे। सबसे बड़े विकासशाल देश और सबसे बड़े विकसित देश के रूप में चीन और अमोरीका के बीच जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में व्यवहारिक सहयोग अन्य विकसित देशों और विकासशील देशों के सहयोग के लिए एक मिसाल है।
(रूपा)