7वीं चीन-अमेरिका रणनीतिक और आर्थिक वार्ता और छठी चीन-अमेरिका सांस्कृतिक आवाजाही संबंधी उच्च स्तरीय सलाह मश्विरे का संयुक्त उद्धाटन समारोह 23 जून को वाशिंगटन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि चीनी उप प्रधान मंत्री ल्यू येनतोंग, उप प्रधानमंत्री वांग यांग , राज्य परिषद के कौंसिलर यांग चेछी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष प्रतिनिधि जॉन केरी, वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने उद्धाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिए।
भाषण में ल्यू येनतोंग ने कहा कि चीन-अमेरिका रणनीतिक और आर्थिक वार्ता और चीन-अमेरिका सांस्कृतिक आवाजाही संबंधी उच्च स्तरीय सलाह मश्विरे का अमेरिका में समान आयोजन विशेष महत्वपूर्ण है। जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के मुकाबले के लिये चीन और अमेरिका को एक दूसरे के मूल हितों को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक गलतफहती को दूर करना चाहिये। ताकि दोनों बीच आपसी समझ और सहयोग बढ सके।
वांग यांग ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय और चौतरफा वार्ता मंच की स्थापना दोनों सरकारों के सहयोग की इच्छा का प्रतीक है, जिससे दोनों जनता और उद्यमों के बीच आवाजाही और सहयोग बढ़ा है। मौजूदा वार्ता शी चिनफिंग की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले आयोजित हुई, जो विशेष और अत्यन्त महत्वपूर्ण है। चीन अमेरिका के साथ चीनी राष्ट्राध्यक्ष की अमेरिका यात्रा की सफलता के लिये दृढ आधार बनाने को तैयार है।
बिडेन ने कहा कि अमेरिका और चीन ने बहुत क्षेत्रों के सहयोग में अहम उपलब्धियां प्राप्त की हैं। अमेरिका चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहराने और न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा करने तथा मतभेदों का उचित रूप से निपटारा करने को तैयार है। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका नये क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय नियम बनाने में चीन का स्वागत करता है।
केरी ने कहा कि अमेरिका-चीन सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों की नीति और विकल्प से दुनिया के विकास पर अहम प्रभाव पडेगा।
(रूपा)