चीन के उप प्रधानमंत्री ल्यू येनतोंग ने 23 जून को कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य और विज्ञान आदि क्षेत्रों में सहयोग और मजबूत हुआ है। यह चीन-अमेरिका सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए लाभदायक है। उन्होंने चीन और अमेरिका से और ज़्यादा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपील की।
उस दिन चीन के विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने वाशिंगटन में कार्डियोपल्मोनरी चिकित्सा प्रशिक्षण सहयोग योजना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ल्यू येनतोंग ने कहा कि चीन और अमेरिका में हृदय संबंधी रोग बहुत ज़्यादा है। दोनों को वैज्ञानिक सहयोग मज़बूत करना चाहिए, साथ ही रोकथाम के तरीकों को लोकप्रिय बनाएंगे। सार्वजनिक आपात प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाएंगे, ताकि दोनों देशों के नागरिकों को लाभ मिल सके।
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष डगलस बॉयल ने ल्यू येनतोंग का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्डियोपल्मोनरी चिकित्सा प्रशिक्षण सहयोग योजना का मुख्य सामग्री ये हैं कि हृदय रोगों के बारे में वैज्ञानिक सहयोग, दोनों देशों के मेडिकल स्टाफ के बीच आदान-प्रदान और चीन में कार्डियोपल्मोनरी चिकित्सा प्रशिक्षण व ज्ञान को लोकप्रिय बनाना हैं।
(मीरा)