Web  hindi.cri.cn
    जलवायु परिवर्तन पर चीन-अमेरिका की विशेष संयुक्त बैठक शुरु
    2015-06-24 18:18:47 cri

    चीन-अमेरिका सामरिक व आर्थिक वार्ता के ढांचे पर जलवायु परिवर्तन मामले की विशेष संयुक्त बैठक 23 जून को वाशिंगटन में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि, उप प्रधानमंत्री वांग यांग व यांग चेछी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष प्रतिनिधि, अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी व वित्त मंत्री जैकब ल्यू के साथ संयुक्त रूप से इसकी सह अध्यक्षता करेंगे।

    वांग यांग ने जोर देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन का सामना करना केवल चुनौती ही नहीं,लेकिन मौका भी है। चाहे औद्योगिक उत्सर्जन या ऊर्जा संरक्षण, चाहे स्वच्छ ऊर्जा के विकास व उपयोग या पारिस्थितिकी पर्यावरण का सुरक्षा,इसमें व्यवसाय के सुनहरे अवसर मौजूद है। अगर चीन व अमेरिका इस क्षेत्र में सहयोग करते हैं तो बहुत बदलाव आ सकता है।

    यांग चेछी ने कहा कि इस साल चीन-अमेरिका जलवायु परिवर्तन सहयोग मजबूत बनाने के लिये एक महत्वपूर्ण साल है। दोनों पक्षों को एक-दूसरे के बीच संचार संपर्क करते हुए "आम लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारी" व निष्पक्षता के सिद्धांत पर वर्ष 2015 पेरिस सम्मेलन में हासिल व्यापक परिणामों को आगे बढ़ाना है।

    साथ ही केरी ने कहा कि अमेरिका व चीन जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर आपसी सहयोग करते रहे हैं। पिछले साल दोनों देशों के नेताओं ने नवंबर में पेइचिंग में वार्ता की और जलवायु परिवर्तन संबंधी संयुक्त बयान जारी किया। उम्मीद है कि चीन व अमेरिका पूरी दुनिया में एक अग्रणी भूमिका निभाकर पेरिस सम्मेलन में हासिल प्रगति को आगे बढ़ाएंगे।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040