21 जून को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर चीन की राजधानी में स्थित पेइचिंग विश्वविद्यालय के वुसी स्पोर्ट्स सेंटर में भी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक देशी-विदेशी लोगों ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया।
चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कंठ, यूएनएड्स कार्यालय की निदेशक कैथरीन सोज़ी और पेइचिंग विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष ली येनसोंग आदि ने समारोह में उपस्थित हुए और भाषण दिए। अशोक कंठ ने कहा कि वर्तमान में तमाम चीनी लोग योग का अभ्यास करने लगे हैं। 500 लोगों को एक साथ योग करते देख उन्हें बहुत खुशी हुई, उन्होंने आशा जताई कि योग चीन में और अधिक लोकप्रिय होगा।
यहां बता दें कि पिछले वर्ष 27 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों ने इस पर सहमति जताई। गत वर्ष 11 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र ने इस बाबत संकल्प पारित किया कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
(मीरा)