दो दिवसीय मुद्रा नीति बैठक के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 17 जून को कम ब्याज दर बरकरार रखने की घोषणा की। फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलन ने बाजार से फेडरल रिजर्व के समग्र रोडमैप पर अधिक ध्यान देने की अपील की है।
फेडरल रिजर्व की मुद्रा नीति बयान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था और रोजगार बाजार का आंकलन उन्नत किया गया और कहा कि अमेरिकी आर्थिक गतिविधियों का धीमी गति से विस्तार हो रहा है और रोजगार में वृद्धि तेज हो रही है।
मुद्रा नीति बयान जारी किये जाने के बाद फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष येलन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान में ब्याज दर बढाने की दो पूर्वशर्तें तैयार नहीं हैं, इसलिए फेडरल रिजर्व ने बुनियादी ब्याज दर 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच बनाए रखेगा।
फेडरल रिजर्व की कम ब्याज दर बनाए रखने का फैसला बाजार के अनुमान से मेल खाता है। आम विचार है कि फेडरल रिजर्व के इस सितंबर में नौ साल में पहली बार ब्याज दर उन्नत करने की संभावना है। अगर फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें उन्नत करने का फैसला किया, तो इससे वित्तीय बाजारों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।