पहला चीन-भारत अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव 17 जून को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु के अधीन तु च्यांगयान शहर में उद्घाटित हुआ। चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कंठ, छंगतु के उप मेयर फ़ू योंगलिन समेत कई अतिथियों, भारत से आए 20 योग गुरुओं और देसी-विदेशी योग प्रेमियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
भारतीय योगा मास्टर दीपिका मेहता ने उद्घाटन समारोह में योग की रंगारंग प्रस्तुतियों की छटा बिखेरी।
उद्घाटन समारोह के बाद भारतीय राजदूत अशोक कंठ और तु च्यांगयान शहर के शीर्ष नेता चांग यूसोंग ने गंगा नदी और मिनच्यांग नदी के जल को इकट्ठा एक पात्र में डाला, जिससे यह दिखलाने का प्रयास किया गया कि चीन और भारत की पुरानी संस्कृति एक दूसरे में मिश्रित है। यह इस बात का द्योतक है कि पहला चीन-भारत अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव औपचारिक रूप से शुरु हो गया।
4 दिवसीय उत्सव के दौरान 20 से अधिक योग गुरु छंगतु में योग प्रेमियों को आधारभूत योग शिक्षा देंगे।
(श्याओ थांग)