हस्ताक्षर समारोह में
चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछंग और ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश मंत्री एंड्रू रोब ने 17 जून को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अपनी सरकार की ओर से चीनी लोक गणराज्य सरकार और ऑस्ट्रेलिया सरकार के मुक्त व्यापार संधि पर औपचारिक तौर पर हस्ताक्षर किये। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लिया।
वर्ष 2005 के अप्रैल में शुरू चीन-ऑस्ट्रेलिया के मुक्त व्यापार संधि की वार्ता 10 वर्षों तक जारी रही। वर्ष 2014 के नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करते समय चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और एबोट ने संयुक्त तौर पर इसकी पुष्टि की है कि वार्ता का अहम हिस्सा पूरा हो चुका है।
इस मुक्त व्यापार संधि में उत्पाद, सेवा और निवेश समेत दसेक क्षेत्र शामिल हैं, जिससे संपूर्णता, उच्च गुणवत्ता और हितों का संतुलन संपन्न हुआ है।
यह संधि प्रभावी होने के बाद दोनों देश पूंजी निवेश में एक दूसरे को सर्वाधिक वरीयता देंगे। (लिली)