"दुन्हुआंग•रेशम मार्ग" अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन उत्सव शुरू
2015-06-17 11:15:11 cri
पांचवां "दुन्हुआंग•रेशम मार्ग" अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन उत्सव 16 जून को पश्चिम चीन के कानसू प्रांत के च्यायूक्वान में उद्घाटित हुआ। अमेरिका, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और कनाडा सहित 20 देशों और चीन के हांगकांग और मकाओ के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
बताया जाता है कि 16 जून को हंगरी, ईरान और पाकिस्तान आदि 15 देशों से आए पर्यटन उद्यमों ने रेशम मार्ग से जुड़े पर्यटन उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया। प्राचीन सिल्क रोड पर धूमधाम से व्यापार करने का दृष्य फिर एक बार सामने आया।
(ललिता)