Web  hindi.cri.cn
    युन्नान दौरे पर "एक मार्ग एक पट्टी" से रूबरू हुआ मीडिया समूह
    2015-06-15 15:09:19 cri

     

    दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के मीडिया पत्रकार समूह ने 14 जून को युन्नान प्रांत के छुश्योंग यी स्वायत्त क्षेत्र का दौरा किया। पत्रकारों ने चीनी जातीय अल्पसंख्यक क्षेत्रों के स्थानीय सांस्कृतिक विशेषता का अनुभव करते हुए छुश्योंग का शहरी विकास व स्थानीय कंपनियों के ब्रांड निर्माण पर भी जानकारी ली।

    पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए छुश्योंग यी स्वायत्त पीपुल्स सरकार के सूचना कार्यालय के निदेशक त्वान फुचून ने चीन के "एक मार्ग एक पट्टी" की निर्माण स्थिति की जानकारी दी।

    त्वान फुचून ने कहा कि छुश्योंग यी स्वायत्त क्षेत्र प्राचीन काल में ही दक्षिणी सिल्क रोड व चाय घोड़ा रोड में एक महत्वपूर्ण मार्ग रहा है। साथ ही वह "एक मार्ग एक पट्टी", यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट और बीटीआईएम आर्थिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। "एक मार्ग एक पट्टी" के निर्माण में जोड़ने के लिये छुश्योंग दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के साथ सहयोग करने के लिये तैयार है।

    मीडिया प्रतिनिधियों का कहना है कि वर्तमान दौरे के ज़रिये उन्हें चीनी उद्यमों के विकास और चीनी विशेषता उत्पादों की सीधी जानकारी मिली। साथ ही चीन के "एक मार्ग एक पट्टी" के निर्माण के बारे में भी अधिक जानकारी हासिल हुई। उम्मीद है कि इस महान रणनीति को आगे बढ़ाते हुए चीन व दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर एक अधिक आशाजनक भविष्य होगा।

    अजंली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040