Web  hindi.cri.cn
    चीनी यात्रियों को आकर्षित करेगा भारत
    2015-06-15 09:05:20 cri

    चीन स्थित भारतीय दूतावास ने 12 जून को युन्नान प्रांत के खुनमिंग में "भारतीय शाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम" आयोजित किया और भारत के सांस्कृतिक और पर्यटन उद्योग का परिचय दिया।

    भारतीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि भारत चीन में पर्यटन वर्ष कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर व्यापक उदार नीतियां जारी करेगा। ताकि पर्यटन में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के साथ साथ और भारत का दौरा करने के लिए और ज्यादा चीनी यात्रियों को आकर्षित किया जा सके।

    उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 और 2016 में भारत और चीन क्रमशः एक दूसरे के यहां पर्यटन वर्ष का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भारत इस मौके का लाभ उठाकर और अधिक विदेशी पर्यटकों, विशेषकर चीनी यात्रियों का आकर्षण करेगा। हाल में भारत और चीन ने पर्यटन सहयोग समझौता भी संपन्न किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन यात्रा के दौरान प्रस्तुत चीनी पर्यटकों को इलेक्ट्रॉनिक वीजा देने का प्रस्ताव संभवतः अगले महीने कार्यांवित किया जाएगा। इससे चीनी लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और हमारे बीच पर्यटन सहयोग भी लाभ मिलेगा।

    (ललिता)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040