वर्ष 2015 चीन-दक्षिण एशिया मेले के वक्त चीन में भारत के पहले योग संस्थान का अनावरण 13 जून को युन्नान मिनज़ू युनिवर्सिटी में हुआ, जिसमें युन्नान के उप गवर्नर तिंग श्याओश्यांग और भारतीय विदेशी राज्य मंत्री वी के सिंह ने भाग लिया।
तिंग श्याओश्यांग ने कहा कि चीन-भारत योग संस्थान की स्थापना से युन्नान मिनज़ू युनिवर्सिटी और भारतीय कॉलेजों के साथ होने वाले आदान-प्रदान और सहयोग को देखा जा सकता है। साथ ही भारत के साथ शिक्षा की साझेदार योजना लागू करने में युन्नान प्रांत में एक मंच दिलाया गया है। उम्मीद है कि एक दूसरे के परंपरागत सांस्कृतिक करतब सीखने के लाथ-साथ दोनों देशों की जनता एक दूसरे का सम्मान करेगी, एक दूसरे से सीखेगी और समान प्रगति पाकर अच्छे मित्र बनेंगे।
वी के सिंह को विश्वास है कि चीन-भारत योग संस्थान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का पुल बनेगा। उन्होंने कहा कि चीन और भारत की मैत्री लंबे अरसे तक जारी रहने वाली है। उन्हें विश्वास है कि योग संस्थान से भारत का युन्नान प्रांत, यहां तक कि पूरे चीन के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने में ज़ोरदार बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के सहयोग से भारत चीन संबंध भी आगे बढ़ाए जाएंगे।
बताया गया है कि भारतीय सांस्कृतिक परिषद हर वर्ष संस्थान में दो पेशेवर शिक्षकों को भेजेगा और संस्थान के छात्रों को उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिये भारत जाने का अवसर भी मिलेगा। (लिली)