तीसरा चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो और 23वां खुनमिंग आयात-निर्यात मेला 12 जून को दक्षिणी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में उद्धाटित हुआ। हालांकि नेपाल में 25 अप्रैल को भयंकर भूकंप आया था लेकिन इससे नेपाली व्यापारी प्रभावित नहीं हुए,वर्तमान में नेपाल के उद्यम प्रतिनिधि भी एक्सपो में भाग ले रहे हैं। नेपाली उद्यम प्रतिनिधियों का मानना है कि तीसरा चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो भूकंपग्रस्त नेपाल के लिये खास महत्व रखता है।
नेपाली उद्यम प्रतिनिधि दल के निदेशक यानी नेपाली वस्तु एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री सुनील बहादुर थाबा ने कहा कि वर्तमान एक्सपो न केवल वस्तु और व्यापार के क्षेत्र से संबंधित है, बल्कि पर्यटन का प्रसार-प्रचार करना भी दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना बन चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से युन्नान प्रांत में भी कई बार भूकंप आया था। जिससे युन्नान की जनता को नुकसान हुआ था। इसी पृष्ठभूमि में नेपाल में भूकंप आया था, जब युन्नान प्रांत के विभन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी नेपाल को सहायता दी थी। जिसने नेपाल में राहत और पुनर्वास प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई। एसे समय में चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो का सफल रूप से आयोजन यून्नान प्रांत और नेपाल समेत दक्षिण एशियाई देशों के बीच आवाजाही और सहयोग को मज़बूत करने के लिये एक बहुत अच्छा अवसर माना जाता है।
(रमेश)