ब्रिटिश फ़ाइनेंशियल टाइम्स और चीन के चच्यांग प्रांत के वाणिज्य मामला विभाग ने 9 जून को संयुक्त रूप से《2015 चीनी चच्यांग निवेश रिपोर्ट》जारी की। जिसमें कहा गया है कि चीन में विदेशी निवेशकों का विश्वास एक बार फिर बढ़ा है। चीन में आर्थिक ढांचे में परिवर्तन और उन्नति के चलते पर्यटन, सूचना और उपभोग जैसे क्षेत्रों में विदेशी पूंजी का नया रूझान नज़र आ रहा है।
चीनी और विदेशी उद्यमों के चीन में मैक्रो आर्थिक स्थिति पर विचारों को जानने और चच्यांग प्रांत में पूंजी निवेश के विश्वास बहाली करने के लिए फ़ाइनेंशियल टाइम्स की चीनी भाषा संस्करण वेबसाइट ने वर्ष 2015 की पहली तिमाही में चच्यांग प्रांत में चीनी और विदेशी 150-150 उद्यमों का 3 महीने तक निश्चित अनुसंधान किया।
विदेशी कंपनियों के 150 उच्च स्तरीय प्रबंधकों के साथ साक्षात्कार किया गया। जिनमें 69 प्रतिशत लोगों की कंपनी में वर्ष 2014 में परिचालन आय बढ़ी। 72 प्रतिशत व्यक्तियों का मानना है कि वर्ष 2015 में उनकी कंपनी का लगातार मुनाफ़ा बना रहेगा।
(श्याओ थांग)