अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों पर जिम्मेदार प्रथम सहायक मंत्री कुर्ट टोंग ने 9 जून को वाशिंगटन थिंक टैंक रणनीति और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में भाषण देते समय कहा कि एशियाई आधारभूत ढांचा निवेश बैंक यानी एआईआईबी चीन और अमेरिका के बीच भू रणनीतिक खेल नहीं है। अमेरिका संयुक्त पूंजी जुटाने से एआईआईबी की मदद करेगा।
रणनीति और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने उस दिन एशिया-प्रशांत के एकीकरण पर एक संगोष्ठी आयोजित की। इस पर कुर्ट टोंग ने कहा कि अमेरिकी पक्ष एआईआईबी के भविष्य को लेकर उत्साहित है। अमेरिका वर्तमान में एआईआईबी में भाग लेने की सोच नहीं रखता, पर वह एआईआईबी को लेकर नाराज़ भी नहीं है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विकास में चीन का पूंजी लगाना अच्छी बात है। अमेरिका क्षेत्रीय विकास के लिए योगदान देने वाली नई संस्था का स्वागत करता है।
चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग की वैदेशिक आर्थिक अनुसंधान संस्था के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग केंद्र के निदेशक च्यांग चेन पिंग ने इस संगोष्ठी में कहा कि अमेरिकी कांग्रेस आईएमएफ कोटे के सुधार को लेकर बहुत नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाती है, जो अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय छवि पर बुरा प्रभाव डालेगा और चीन से प्रवर्तित एआईआईबी प्रेरणा शक्ति भी है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को आशंका है कि एआईआईबी ऊंचे मापदंड पर कायम रहेगा या नहीं। इस मुद्दे पर अमेरिका ने चीन की अंतरराष्ट्रीय वित्त नियमों का पालन करने की क्षमता को कम कर आंका है। चीन ने विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक की कई परियोजाओं में भाग लिया है और अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी रखता है साथ ही अनुभव भी।