डालियान लोकोमोटिव व रोलिंग स्टॉक कंपनी ने 9 जून को कहा कि उन्होंने हाल में भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा भेजा मेट्रो कार अनुबंध पाठ हासिल किया।
डालियान लोकोमोटिव व रोलिंग स्टॉक कंपनी सीआरआरसी निगम लिमिटेड के अधीन एक कंपनी है। यह न केवल उसका भारत में हासिल पहला आर्डर है, बल्कि डालियान लोकोमोटिव व रोलिंग स्टॉक कंपनी का पहली बार दक्षिण एशियाई बाजार में प्रवेश है।
ये मेट्रो कोलकाता के उत्तर-दक्षिण लाइन में चलेगी। शहरी सार्वजनिक परिवहन पर दबाव को कम करने के लिए रेल मंत्रालय ने बोली लगाने के तरीके से कोलकाता के मेट्रो वाहन खरीदने का फैसला किया। तब तक कोलकाता के उत्तर-दक्षिण मेट्रो लाइन पर पुराने वाहनों को बदला जाएगा।
भारत के दिल्ली,बंगलौर,मुंबई,हैदराबाद आदि 40 शहरों में शहरी रेल परिवहन प्रणली का निर्माण या नियोजन किया गया है। योजना के अनुसार, लोगों का यात्रा पर दबाव कम करने के लिए भविष्य में शहरी रेल पारगमन का और अधिक विकास होगा।
अंजली