मई में चीन के मुख्य आर्थिक आंकड़े अनुमान से कम
2015-06-09 18:51:10 cri
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 9 जून को रिपोर्ट जारी कर कहा कि मई में चीन के मुख्य आर्थिक आंकड़े अनुमान से कम रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक मई में चीन के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पिछले साल की समावधि की तुलना में सिर्फ 1.2 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया, जबकि औद्योगिक उत्पादक मूल्य सूचकांक में 4.6 फीसदी की गिरावट हुई। उधर चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो ने 8 जून को रिपोर्ट जारी कर कहा कि मई में चीन के आयात निर्यात में भी गिरावट हुई।
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि मई में चीन के मुख्य आर्थिक आंकड़े अनुमान से कम है। जाहिर है चीन पर आर्थिक मंदी का दबाव अभी भी बड़ा है। आर्थिक विकास प्रोत्साहित करने के लिए चीनी केंद्रीय बैंक ज्यादा उदार मौद्रिक नीति अपनाएगा।
(दिनेश)