Web  hindi.cri.cn
    चीनी ब्रांड के साथ----बिधान चंद्र सान्याल
    2015-06-09 14:38:26 cri

    1) बिश्व मेँ चीनी ब्रांड एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जो सभी को कुछ न कुछ क्षेत्रॉ मेँ परिचित हो गया है। आज भारत मेँ चीनी ब्रांड की धूम है। अलग अलग चीनी ब्रांड के कपड़े, जुते -चप्पल , खिलाने , रजाई-कम्बल , फर्नीचर , हर तरह का इलेक्ट्रोनिक साजो -सामान , प्लास्टिक की चीजेँ , मोबाइल , संगीत का सामान , रेशमी चीजेँ और यहाँ तक कि हमारे निज त्योहारॉ मेँ प्रयोग होने वाली चीजेँ। क्या नहीँ है चीनी! कहॉ नहीँ है चीनी सामान ? होली पर खेले जाने वाले रंग-पिचकारी से लेकर दीपावली मेँ हमारे घरॉ को रोशन करने वाली लडियॉ और आतिशबाजी से जुड़ी तमाम चीजेँ , हमारे देवी -देवताऑ की मूर्तियाँ तक अब ' मेड इन चाइना ' आ रही है। मैँ भी कुछ चीनी ब्रांड के साथ परिचित हो गया हुँ। मै जो जो चीनी ब्रांड के बारे मेँ जानता हुँ वे है - XTZ 125 चाइनीज मोटर साइकिल ब्रांडस हेडलाइट फर मोटरसाइकिल , अलीबाबा ग्रूप के Anlique Noble wrist watch , Huyand Digital player , चीनी मोबाइल फोन कंपनी श्याओमी ओप्पो और लेनेचो , फीनिक्स साइकिल ब्रांड , बायदू , ता हुंग फाओ चाय आदि।

    2) मुझे चीनी ब्रांड के बारे मेँ जो सूत्र से जानकारियां मिली है वे है - चाइना रेडियो इंटरनेशनल यानी सी आर आई और उनके वेबसाइट और स्थानीय मिडिया और स्थानीय बाजारॉ से।

    3) मैं अलीबाबा ब्रांड के घड़ी इस्तेमाल करती हुँ। साथ हि साथ सी आर आई से प्राप्त हुयी पेन ड्राइव, Kchibo रेडियो , डिजिटल प्लेयर , रेशमी रुमाल आदि सामग्री ब्यबहार करती हुँ।

    4) चीनी उत्पादॉ सस्ता है , सुन्दर है और उपयोगी है । जब गुणबता का सवाल है इस बारे मेँ बोलना चाहता हुँ कि चीनी उत्पादॉ का गारंटी नहीँ है। सस्ता , सुन्दर और उपयोगी के साथ गारंटी दी जाए तो हमारी जन जीबन का अहम हिस्सा बन जाएगी ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040