Web  hindi.cri.cn
    चीन के कांसू प्रांत और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान
    2015-06-09 10:58:37 cri

    चीन में पहला चीन-भारत आर्थिक सहयोग और विकास शिखर मंच की चीन में सिलसिलेवार गतिविधियों से जुड़ा न्यूज़ ब्रीफ़िंग 8 जून को कांसू प्रांत के लैङचो शहर में आयोजित हुआ। इससे मिली खबर के अनुसार कांसू और भारत -- दुन्हुआंग का सपना, आवारा और नूरी समेत चीन और भारत की प्रसिद्ध फ़िल्मों द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही भारत के 26 उद्यमों को कांसू में आकर आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान करने का आमंत्रण भी किया गया है।

    इस बार की गतिविधि भारतीय विदेश मंत्रालय, चीन स्थित भारतीय दूतावास, भारत-चीन वाणिज्य और व्यापार संघ और कांसू अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र आदि विभागों द्वारा आयोजित की गयी है। सिलसिलेवार गतिविधियों में चीन-भारत आर्थिक सहयोग और विकास शिखर मंच, चीन-भारत आर्थिक सहयोग और विकास का आदान-प्रदान मिलन समारोह और रेशम मार्ग पर भारतीय बॉलीवुड का प्रदर्शन भी शामिल हुआ है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040