काशगर में सबसे बड़े भूमि अंतर्राष्ट्रीय यातायात केन्द्र का काम पूरा
2015-06-09 10:04:03 cri
स्थानीय मीडिया के अनुसार काश्गर स्थित दक्षिणी शिनच्यांग के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यात्री परिवहन केंद्र का निर्माण हाल ही में पूरा किया गया है। योजनानुसार 16 जून को इस परिवहन केंद्र का संचालन शुरू होगा।
सूत्रों के अनुसार इस नये परिवहन केंद्र में कुल 17 करोड़ युआन की पूंजी लगायी गई है और इसकी क्षमता प्रतिदिन 30 हजार यात्रियों की आवागमन की है।
कई घरेलू लंबी दूरी की भूमि लाइनों के अलावा इस केंद्र में पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गीज़स्तान तीन देशों को जाने वाली 7 अंतरराष्ट्रीय भूमि यात्री लाइन भी खोली जाएंगी।