भारत स्थित चीनी राजदूत लो यूछंग ने 3 जून को ब्रिक्स देशों के विकास बैंक के प्रथम महानिदेशक के. वी.कामात को चीनी दूतावास आने का निमंत्रण दिया।
लो यूछंग ने सबसे पहले कामात को ब्रिक्स बैंक का महानिदेशक बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन ब्रिक्स बैंक के औपचारिक संचालन की तैयारी करेगा। आशा है कि कामात नये पद पर अपने समृद्ध अनुभव व बुद्धि से इस नयी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था का प्रबंध व निर्माण अच्छी तरह से कर सकेंगे। ताकि ब्रिक्स देशों व संबंधित देशों व क्षेत्रों को विकास व समृद्धि मिल सके।
कामात ने कहा कि वे चीन के शांगहाई शहर में पद संभालेंगे। उन्होंने ब्रिक्स देशों के विकास बैंक की तैयारी के लिये चीन द्वारा किये गये बड़े काम व सुनिश्चितता का धन्यवाद दिया। इस बैंक का प्रथम महानिदेश के रूप में वे बहुत गर्व महसूस करते हैं। साथ ही जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है। वे बैंक के सुचारू संचालन व विकास के लिये पूरी कोशिश करेंगे।
दोनों पक्षों ने वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय आर्थिक स्थिति और एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण पर विचार-विमर्श किया।
चंद्रिमा