सातवीं रेशम मार्ग पर्यटन अंतर्राष्ट्रीय महासभा 18 से 20 जून को शाआनशी प्रांत की राजधानी शीआन में आयोजित होगी। इस दौरान रेशम मार्ग पर्यटन मंत्री स्तरीय बैठक भी होगी।
इस महासभा का मुख्य विषय है रेशम मार्ग पर्यटन का सुंदर भविष्य बनेगा। मंत्री स्तरीय बैठक का मुख्य विषय है कि रेशम मार्ग पर्यटन बाजार का एकीकरण बढ़ाया जाए। इस महासभा में उपस्थित प्रतिनिधि पर्यटन के संयुक्त प्रोमोटिंग, पर्यटन का सरलीकरण, पर्यटन कार्यकर्ताओं का आदान-प्रदान और मानव संसाधन के प्रशिक्षण मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
इस महासभा में विश्व पर्यटन संगठन के महासचिव तालेब रिफाइ, रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी पर स्थित देशों के पर्यटन विभाग के प्रधान, विश्व पर्यटन संगठन के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, रेशम मार्ग पर्यटन के विशेषज्ञ और देसी-विदेशी मीडिया भाग लेंगे।
चीनी पर्यटन ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस महासभा के आयोजन से चीन और रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी पर स्थित देशों के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।