1 जून को भारत स्थित चीनी राजदूत लो यूछंग ने भारतीय अख़बार स्टेट्समैन के विदेशी विभाग के संपादक राजू से भेंट की।
लो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से जुड़ी जानकारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बहुत सफल रही। इस दौरान सहयोग में बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। मोदी की चीन यात्रा मित्रवत वातावरण में हुई। लो को आशा है कि भविष्य में स्टेट्समैन और सकारात्मक, वस्तुगत और व्यापक रूप से चीन-भारत संबंधों और चीन के विकास की रिपोर्ट जारी करेगा।
राजू ने कहा कि स्टेट्समैन भारत-चीन संबंधों के तेज़ और स्वस्थ विकास की प्रतीक्षा में है। वे चीनी दूतावास के साथ सहयोग मजबूत करना चाहते हैं, और वस्तुगत रूप से चीन से जुड़ी रिपोर्ट जारी करना चाहते हैं। ताकि भारत-चीन संबंधों के विकास और दोनों देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग के लिये ज्यादा बड़ा योगदान दिया जा सके।
गौरतलब है कि स्टेट्समैन का इतिहास एक सौ वर्ष पुराना है, जो भारत में मुख्य अंग्रेज़ी दैनिक अखबारों में से एक है।
चंद्रिमा