Sunday   may 4th   2025  
Web  hindi.cri.cn
छः चीनी यात्री आइसलैंड में यातायात दुर्घटना से ग्रस्त
2015-06-02 10:50:14 cri

आइसलैंड स्थित चीनी दूतावास ने पुष्टि की कि 6 चीनी यात्री उत्तर आइसलैंड में यातायात दुर्घटना से ग्रस्त हुए। इनमें एक की मौत हुई है।

बताया जाता है कि ये 6 यात्री शांगहाई के रहने वाले हैं। यातायात दुर्घटना में एक की मौत हुई, एक आईसीयू में है, एक चीन वापस लौट चुका है और बाकी 3 हॉटल में रहते हैं। बीमा कंपनी अब मुआवजा के काम में लगी है।

(ललिता)

1 2
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040