चीनी विदेश मंत्रालय से आई खबर के अनुसार 28 मई को विदेश मंत्री के सहायक ल्यू चेनचाओ ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान मुद्दे पर चीन-रूस-भारत के दूसरे विचार विमर्श वार्ता में हिस्सा लिया। भारतीय उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अरविंद गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की। रूसी रक्षा आयोग के उप सचिव येवगेनी लुक्चेनोव ने भी इसमें भाग लिया।
तीनों पक्षों ने मुख्य रूप से अफगानिस्तान और क्षेत्रीय स्थिति और अफगानिस्तान मुद्दे में सहयोग के विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। तीनों पक्षों का समान विचार है कि अफगान स्थिति का विकास क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता से घनिष्ठ रूप से संबंधित है। अफगानिस्तान के पड़ोसी देश होने के नाते तीनों देश अफगान शांतिपूर्ण सुलह और आर्थिक पुनःनिर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते है।
तीनों देशों ने उचित समय पर तीसरे चरण का विचार विमर्श करने पर सहमति भी बनाई।
उसी दिन चीनी विदेश मंत्री के सहायक ल्यू चेनचाओ ने भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर से भी मुलाकात की और चीन-भारत संबंधों के बारे में विचार-विमर्श किया।
(ललिता)