27 मई को क्वेइचो के क्वेइआन नये क्षेत्र में आयोजित चीन-भारत आईटी उद्योग विकास शिखर मंच से मिले समाचार के अनुसार क्वेइचो के क्वेइआन नये क्षेत्र भारतीय उद्योग संघ के साथ प्रस्ताव प्राप्त करके चीन-भारत आईटी उद्योग पार्क का निर्माण करेंगे।
क्वेइआन नये क्षेत्र की प्रबंध कमेटी के प्रधान मा छांग छिंग ने कहा कि क्वेइआन नये क्षेत्र में आईटी उद्योग के विकास की संभावना बहुत बड़ी है। लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े सुयोग्य व्यक्तियों का अभाव है। सॉफ्टवेयर की निर्यात, गुणवत्ता और लागत पर भारत की भारी श्रेष्ठता है। पर उसे नये बाजार खोजकर सहयोग का अवसर चाहिये। इसलिये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। चीन-भारत आईटी उद्योग पार्क के निर्माण से दोनों को विकास का अवसर मिलेगा।
जानकारी के अनुसार चीन-भारत आईटी उद्योग पार्क में दोनों के सहयोग की दिशा में सूचना सॉफ्टवेयर और आईटी बाजार को खोलना, भारत के आईटी उद्यमों को क्वेइचो में आने का आमंत्रण देना, अंतर्राष्ट्रीय उच्च स्तरीय मापदंड के आधार पर क्वेइआन नये क्षेत्र के साथ आईटी उद्योग के नये क्षेत्र का विकास करना शामिल है।
चंद्रिमा