छठे चीन-अरब देश सहयोग मंच का उद्यमी शिखर सम्मेलन और चौथी निवेश संगोष्ठी 27 मई को लेबनान की राजधानी बेरूत में संपन्न हुई। सम्मेलन में उपस्थित चीन-अरब देशों के उद्यमियों ने कहा कि रेशम मार्ग की आर्थिक पट्टी का समान रूप से निर्माण किया जाएगा।
सम्मेलन के समापन के दौरान जारी बयान में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" के प्रस्ताव को सराहा गया है। चीन-अरब देशों के बीच इसपर सहमति भी बनी है कि राजमार्ग, रेलवे, समुद्री और हवाई परिवहन, उद्योग, वाणिज्य और कृषि, खाद्य-पदार्थ की सुरक्षा, वित्त, ऊर्जा और पुनरुत्पादित ऊर्जा, दूरसंचार का तकनीक और आधारभू संस्थापन जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत किया जाएगा।
बयान मे चीन-खाड़ी सहयोग परिषद की मुक्त व्यापार क्षेत्र के बारे में वार्ता में तेज़ी लाने और मुक्त व्यापार के समझौते पर हत्साक्षर करने की अपील भी की गयी है, ताकि चीन-अरब देशों के मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण की तैयारी की जा सके। इस तरह दोनों पक्षों के बीच उत्पादों के लेन-देन के लिये ज़्यादा सुविधा मिलेगी और दोनों पक्षों के उद्यमों को भी ज़्यादा व्यापारिक अवसर मिलेंगे।
(लिली)