चीन में पहला 10 हज़ार टन कच्चे तेल के क्षेत्र की खोज पूरी
2015-05-27 18:52:10 cri
चीन के पेट्रोलियम के छांग झिंग ऑयलफील्ड कंपनी ने उत्तरी शानशी के जी युआन शहर में चीन के पहले 10 हज़ार टन के कच्चे तेल क्षेत्र को ढूँढ़ निकाला है, इसका नाम शिन आन बिआन ऑयलफील्ड है। चीन के पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस समूह कंपनी ने 26 मई को अपनी वेबसाइट पर यह सूचना प्रकाशित की है।
यह तेल क्षेत्र एर्दोस बेसिन में स्थित है। इस क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में कच्चे तेल के संसाधन मौजूद हैं, और विशाल खोज और विकास की क्षमता है। लेकिन अन्य तरह के तेल की तुलना में कच्चा तेल खोजना बहुत मुश्किल होता है। (मीरा)